Sunday 4 December 2011

मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में)




Movie: Aashiqui
Singer(s): Kumar Shanu,Anuradha Paudwal
Music Director: Nadeem, Shravan
Lyricist: Sameer, Rani Malik



मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में) - २
ओ दुश्मन ज़माना, मुझे न भुलाना
मैं खुद को मिटा दूँगा तेरी चाहत में

(मैं दुनिया भुला दूँगी, तेरी चाहत में) - २
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं खुद को मिटा दूँगी, तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा ...

मेरी साँसें, तेरी ख़ुशबू
मेरे दिल में, तेरी धड़कन
मेरी महफ़िल, तेरी बातें
मेरी आँखें, तेरे दरपण
(बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं) - २
मैं हर ग़म उठा लूँगी ...
मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में

सीने से, लग जा तू, मैं हूँ तेरा, दीवाना
मुझे तुझसे, मिलने से, रोकेगा, क्या ज़माना
(चोड़ूँगा न साथ तेरा) - २
मैं सब कुछ लुटा दूँगा ...

सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक



Movie: Mohra
Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
Music Director: Viju Shah
Lyricist: Anand Bakshi




सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक
रात से लेकर सुबह तक सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो
शहर से लेकर गांव तक धूप से लेकर छांव तक
सिर से लेकर पांव तक दिल की सभी वफ़ाओं तक
मुझे प्यार करो

और पिया कुछ भी कर लो लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले कुछ शादी के बाद
प्यार में अब इतनी शर्तें कौन रखेगा याद
क्या शादी से पहले क्या शादी के बाद
पास से लेकर दूर तक दूर से लेकर पास तक
इन होंठों की प्यास तक धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो ...

ऐसा कैसे हो सकता है पूरा पूरा प्यार
या खुल के इकरार करो तुम या खुल के इन्कार
मेरे गले में डाल के बाहें कर लो बातें
इसके आगे करना पड़ेगा तुमको इन्तज़ार
सागर के इस छोर तक सागर के उस पार तक
नज़रों की दीवार तक प्यार से लेकर प्यार तक
मुझे प्यार करो ...

अब तेरे दिल में हम आ गए तो



Movie: Aarzoo
Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
Music Director: Anu Malik
Lyricist: Anand Bakshi




अब तेरे दिल में हम आ गए तो
तेरे दिल में रहेंगे तो
तुझे अपना कहेंगे झूठा आ
कसम की कसम हम तेरे हैं हम
बात मेरी मान झूठे नहीं हम

दिल है दिल दिल दिल है ये मेरा तो तो तो तो तो
तेरा घर ये नहीं है तो तो तो तो तो
जगह खाली नहीं है झूठी आ
कसम की कसम ...

अगर तू कहे तो तेरे नाम लिख दूं मैं अपने हज़ारों जनम
वहां अपनी धड़कन बिछा दूं जहां तू मेरी जान रखे कदम
तेरी धड़कनें हैं धड़कती हैं धड़कें
दिल इसमें मेरा क्या करे
तेरा दिल है घायल दीवाना है पागल जो मरता है मुझपे मरे
तू ना मिली मर जाऊंगा सनम तो तो तो तो तो
जान जाएगी मेरी तो तो तो तो तो
ज़िंदगी तू है मेरी झूठा आ
कसम की कसम ...

ये हाथों की मेंहदी ये आँखों का काजल दीवाना करे क्यूं हमें
यही आरज़ू है के अब ज़िंदगी भर तुझे देखते ही रहें
ये बिंदिया ये मेंहदी ये काजल ये आँचल तेरे वास्ते तो नहीं
तू दीवाना पागल है थोड़ा अनाड़ी है जा जा रे जा तू कहीं
दिल में तेरी तस्वीर है तो तो तो तो तो
तेरी पूजा करेंगे तो तो तो तो तो
हाँ तुझे देखा करेंगे झूठा आ
कसम की कसम ...

तुझे चाहते थे तुझे चाहते हैं तुझे चाहते ही रहेंगे
दिल जो है तेरा सनम घर है मेरा यहां आते जाते रहेंगे
ये बंधन की डोरी बंधी है तुम्हीं से तुम्हीं से ही बंधी रहेगी
तुम्हीं से शुरू है यहीं खत्म होगी दिल की कहानी मेरी
इक दूजे के दिल में आ गए हम हम हम हम हम
इक जां अब हो गए हम हम हम हम हम
कभी हम ना हों जुदा हूँ ला ला ल
आ परबत उड़ जाएंगे सागर सूख जाएंगे
तुम हमको भूल न पाओगे हम तुमको भूल न पाएंगे
मिट जाना मर जाना इसी का नाम है
आरज़ू

भगवान, भगवान ... भगवान



Movie: Baiju Bawra
Singer(s): Mohammad Rafi
Music Director: Naushad
Lyricist: Shakeel Badayuni



भगवान, भगवान ... भगवान
ओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नाले
सुन दर्द भरे मेरे नाले
आश निराश के दो रंगों से, दुनिया तूने सजाई
नय्या संग तूफ़ान बनाया, मिलन के साथ जुदाई
जा देख लिया हरजाई
ओ ... लुट गई मेरे प्यार की नगरी, अब तो नीर बहा ले
अब तो नीर बहा ले
ओ ... अब तो नीर बहा ले, ओ दुनिया के रखवाले ...

चांद को ढूँढे पागल सूरज, शाम को ढूँढे सवेरा
मैं भी ढूँढूँ उस प्रीतम को, हो ना सका जो मेरा
भगवान भला हो तेरा, ओ ... क़िस्मत फूटी आस न टूटी
पांव में पड़ गए छाले, ओ दुनिया के रखवाले ...

महल उदास और गलियां सूनी, चुप-चुप हैं दीवारें
दिल क्या उजड़ा दुनिया उजड़ी, रूठ गई हैं बहारें
हम जीवन कैसे गुज़ारें, ओ ... मंदिर गिरता फिर बन जाता
दिल को कौन सम्भाले, ओ दुनिया के रखवाले ...

ओ दुनिया के रखवाले
रखवाले
रखवाले
रखवाले ...

इतना मैं चाहूँ तुझे कोई किसी को न चाहे



Movie: Raaz
Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
Music Director: Nadeem, Shravan
Lyricist: Sameer



इतना मैं चाहूँ तुझे कोई किसी को न चाहे
इतना मैं चाहूँ तुझे हो कोई किसी को न चाहे
तू भी मुझ से प्यार करे काश वो दिन भी आए

तेरे बारे में जब सोचूँ आँख मेरी भर आए
इतना मैं चाहूँ ...

तुम को नहीं मालूम मैं तुझ से कितनी मुहोब्बत करता हूँ
याद में तेरी तनहा अकेला मैं तो आहें भरता हूँ
नज़रें उठाऊँ नज़रें झुकाऊँ सामने तू मुस्काए
इतना मैं चाहूँ ...

खुद पे तो मैं पहरे लगा लूँ रोक ना पाऊं यादों को
भूल गया तू मैं ना भूली उन कसमों उन वादों को
दूरी मुझको जीने ना दे तन्हाई तड़पाए
इतना मैं चाहूँ ...

दिल लगाने की सज़ा तो न दोगे तुम


Movie: Ek Rishtaa
Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
Music Director: Nadeem, Shravan
Lyricist: Sameer



दिल लगाने की सज़ा तो न दोगे तुम
मुझको चाहत में दगा तो न दोगे तुम

मैं तेरा हो चुका हूँ तू मेरी हो चुकी है
तू मेरी नज़रों में दीवानी खो चुकी है
हे कर ले मेरा यकीं
दीवाना मैं दीवाना मैं तेरा हूँ दीवाना
दिल लगाने की सज़ा ...

मुझे है तेरी आरज़ू मुझे है तेरी जुस्तजू
मुझे है तुमसे प्यार
यूं करके मुझसे आशिक़ी बदल ना जाना तुम कभी
कसम दो मुझको यार
हे हे हा
यूँ हँसा के फिर रुला तो न दोगे तुम
दिल लगाने की सज़ा ...

हैं दिल में तेरी धड़कनें लबों पे तेरा नाम है
तू मेरी प्यास है
तेरे दामन से छूट के बिखर ना जाऊँ टूट के
तू मेरी आस है
हे हे हा
मेरी दुनिया को मिटा तो न दोगे तुम
दिल लगाने की सज़ा ...

मुहब्बत दिल का सुकून है ऐतबार


Movie: Dil Hai Tumhaara
Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik, Udit Narayan
Music Director: Nadeem, Shravan
Lyricist: Sameer


मुहब्बत दिल का सुकून है ऐतबार
मुहब्बत दिल की तड़प है ये इन्तज़ार
हो देखा है आज हमने सनम आपकी आँखों में प्यार
मुहब्बत दिल का सुकून ...
मुहब्बत करती है दिल को बेकरार

इश्क़ है चाहत का नशा तुझको नहीं पता
जिसने किया वो जाने है कैसा है इसका मज़ा
इसमें मिलन की है बेखुदी इसमें जुदाई भी है
इसमें वफ़ाओं का रंग है बेवफ़ाई भी है
प्यार में जीते मरते हैं हम आशिक़ दीवाने
मुहब्बत दिल की अदा ये है इख्तियार
मुहब्बत दिल की तड़प ...

इसमें हक़ीक़त है छुपी इसमें कहानी भी है ओ
इसके लबों पे हँसी है तो आँखों में पानी भी है
इसमें तो हैं बेचैनियाँ इसमें करार भी है
जीत है जो इस खेल में इसमें तो हार भी है
इसमें जल के मरते हैं उल्फ़त के परवाने
मुहब्बत करती है दिल को बेकरार
मुहब्बत दिल की तड़प ...

सुख के सब साथी दुखमें न कोई


Movie: Gopi
Singer(s): Mohammad Rafi
Music Director: Kalyanji, Anandji
Lyricist: Rajinder Krisha



सुख के सब साथी दुखमें न कोई
मेरे राम, मेरे राम
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई

जीवन आनी जानी छाया
झूठी माया झूठी काया
फिर काहे को सारी उमरिया
पापकी गठरी ढोई

ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा
ये जग जोगीवाला फेरा
राजा हो या रंक सभीका
अंत एकसा होई

बाहरकी तू माटी फांके
मनके भीतर क्यूं न झांके
उजले तनपर मान किया और
मनकी मैल न धोई

सुख के सब साथी दुखमें न कोई


Movie: Gopi
Singer(s): Mohammad Rafi
Music Director: Kalyanji, Anandji
Lyricist: Rajinder Krisha



सुख के सब साथी दुखमें न कोई
मेरे राम, मेरे राम
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई

जीवन आनी जानी छाया
झूठी माया झूठी काया
फिर काहे को सारी उमरिया
पापकी गठरी ढोई

ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा
ये जग जोगीवाला फेरा
राजा हो या रंक सभीका
अंत एकसा होई

बाहरकी तू माटी फांके
मनके भीतर क्यूं न झांके
उजले तनपर मान किया और
मनकी मैल न धोई

शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया मेरे पिया



Movie: Hamaaraa Dil Aapke Paas Hai
Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
Music Director: Sanjeev Darshan
Lyrics: Javed Akhtar



शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख्वाब थे सबको जगा दिया
जागे सपने जागे अरमां जागी है धड़कन
कैसी दुनिया क्या ज़माना तोड़ें हर बंधन
शुक्रिया शुक्रिया ...

क्या कहूं क्या मैने तुमसे मिलके पाया है
तुम जो आए ज़िंदगी में रंग आया है
आओ तुमको ले चलूं मैं दिल की राहों में
आज हमको मंज़िलों ने खुद बुलाया है
शुक्रिया शुक्रिया ...

बरखा बादल चोली आँचल फूल और खुश्बू
हम भी यूं ही साथ में हैं जान ले ये तू
शुक्रिया शुक्रिया ...

मेरे दिल का हाल क्या है क्या कहूं तुमसे
प्यार इतना पाके मेरे होश हैं ग़ुम से
ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा
शुक्रिया शुक्रिया ...

धरती अम्बर दरिया सागर गीत और सरगम
मौज साहिल रस्ता मंज़िल साथ हैं यूं हम
शुक्रिया शुक्रिया ...

ये दुआ है मेरी रब से


Movie: Sapne Sajan Ke
Singer(s): Alka Yagnik
Music Director: Anand, Milind
Lyrics: Anwar Sagar



ये दुआ है मेरी रब से
मुझे ये आशिक़ी में सब से
मेरी आशिक़ी पसन्द आए
ये दुआ है मेरी ...

तू हुस्न के रंगों में लिखी हुई गज़ल है
तू प्यार के दरिया में खिलता हुआ कमल है
ये दुआ है मेरी ...

मेरे दिल के आईने में तस्वीर है तुम्हारी
अब तो तुम बन गए ज़िंगगी हमारी
मुझे ये सादगी में सब से मेरी सादगी पसन्द आए
ये दुआ है मेरी ...

जाने वाले कभी नहीं आते


Movie: Dil Ek Mandir
Singer(s): Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur
Music Director: Shankar, Jaikishan
Lyricist: Hasrat Jaipuri



जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
सु : दिल एक मंदिर है -२
प्यार की जिसमें होती है पूजा
ये प्रीतम का घर है
दिल एक मंदिर ...
( हर धड़कन है आरती वंदन
आँख जो मींची हो गए दर्शन ) -२
मौत मिटा दे चाहे हस्ती याद तो अमर है
दिल एक मंदिर ...
( हम यादों के फूल चढ़ाएँ
और आँसू के दीप जलाए ) -२
साँसों का हर तार पुकारे ये प्रेम-नगर है
दिल एक मंदिर

लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये



Movie: Do Badan
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Ravi
Lyricist: Shakeel Badayuni



लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये

दिल में गये हैं, ग़म के सिंगार कर के
आँखें भी थक गयी हैं, अब इंतज़ार कर के
इक आस रह गयी है, वो भी न टूट जाये
लो आ गयी उनकी याद ...

रूठी हैं आज हम से, तनहाइयाँ हमारी
वो भी न पाये शायद, परछाइयाँ हमारी
बढ़ते ही जा रही हैं, मायूसियों के साये
लो आ गयी उनकी याद ...

लौ थरथरा रही है, अब शम्म-ए-मुहब्बत की
उजड़ी हुई मुहब्बत, महमाँ है दो घड़ी की
मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल न पाये
लो आ गयी उनकी याद ...

पिया मिलन को जाना, हां पिया मिलन को जाना

 Movie: Kapala Kundala
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Pankaj Mullick
Lyricist: Pankaj Mullick



पिया मिलन को जाना, हां पिया मिलन को जाना
जग की लाज, मन की मौज, दोनों को निभाना
पिया मिलन को जाना, हां पिया मिलन को जाना

काँटे बिखरा के चलूं, पानी ढलका के चलूं - २
सुख के लिये सीख रखूं - २
पहले दुख उठाना, पिया मिलन को जाना ...

(पायल को बांध के - २), उठी चुभ नाग के (?)
पायल को बांध के
धीरे-धीरे दबे-दबे पावों को बढ़ाना
पिया मिलन को जाना ...

बुझे दिये अंधेरी रात, आँखों पर दोनों हाथ - २
कैसे कटे कठिन बाट - २
चल के आज़माना, पिया मिलन को जाना
हां पिया मिलन को जाना, जाना
पिया मिलन को जाना, जाना
पिया मिलन को जाना, हां
पिया मिलन को जाना

हम ने तुझ को प्यार किया


Movie: Dulha Dulhan
Singer(s): Mukesh
Music Director: Kalyanji, Anandji
Lyrics: Indeevar


हम ने तुझ को प्यार किया
हम ने तुझ को प्यार किया है जितना
(कौन करेगा इतना)-२

रोये भी तो दिल ही दिल में, महफ़िल में मुसकाये
तुझ से ही हम तेरा ये ग़म, बरसों रहे छुपाये
(प्यार मेन तेरे छुपके छुपके)-२
जलते रहे हम जितना
(कौन जलेगा इतना)-२
हम ने तुझ को प्यार किया है जितना
(कौन करेगा इतना)-२

प्यार पे मेरे नाज़ तुम्हे था, याद करो वो नज़ारा
हाथ पे अपने लिख लेते थे, जब तुम नाम हमारा
(तेरी अदा के भोले पन पे)-२
मिटते रहे हम जितना
(कौन मिटेगा इतना)-२
हम ने तुझ को प्यार किया है जितना,
(कौन करेगा इतना)-२

चल अकेला, चल अकेला, चल अकेला



Movie: Sambandh
Singer(s): Mukesh
Music Director: O P Nayyar
Lyrics: Pradeep


चल अकेला, चल अकेला, चल अकेला
तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला

हज़ारों मील लम्बे रास्ते तुझको बुलाते
यहाँ दुखड़े सहने के वास्ते तुझको बुलाते
है कौन सा वो इंसान यहाँ पे जिस ने दुख ना झेला
चल अकेला ...

तेरा कोई साथ न दे तो तू खुद से प्रीत जोड़ ले
बिछौना धरती को करके अरे आकाश ओढ़ ले
पूरा खेल अभी जीवन का तूने कहाँ है खेला
चल अकेला ...

आवारा हूँ, आवारा हूँ.....


Movie: Aawaara
Singer(s): Mukesh
Music Director: Shankar, Jaikishan
Lyricist: Hasrat Jaipuri


आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ ) - २
आवारा हूँ, आवारा हूँ

घरबार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं - २
उसपार किसीसे मिलने का इक़रार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं - २
सुनसान नगर अन्जान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ

आबाद नहीं बरबाद सही
गाता हूँ खुशीके गीत मगर - २
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हंसती है मगर ये मस्त नज़र
दुनिया ऽऽऽ
दुनिया में तेरे तीर का या तकदीर का मारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ

आप की नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे


Movie: Anpadh
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Madan Mohan
Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan


आप की नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फ़ैसला - २
कह रही है हर नज़र, बंदा-परवर शुकरिया
दो जहाँ की आज खुशियाँ हो गईं हासिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा ...

आप की मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं - २
क्यूँ मैं तूफ़ान से डरूँ मेरे साहिल आप हैं
कोई तूफ़ानों से कह दे, मिल गया साहिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा ...

पड़ गई दिल पर मेरी, आप की पर्छाइयाँ - २
हर तरफ़ बजने लगीं सैकड़ों शहनाइयाँ
हँसके अपनी ज़िंदगी में, कर लिया शामिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा ...