Sunday 4 December 2011

मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में)




Movie: Aashiqui
Singer(s): Kumar Shanu,Anuradha Paudwal
Music Director: Nadeem, Shravan
Lyricist: Sameer, Rani Malik



मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में) - २
ओ दुश्मन ज़माना, मुझे न भुलाना
मैं खुद को मिटा दूँगा तेरी चाहत में

(मैं दुनिया भुला दूँगी, तेरी चाहत में) - २
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं खुद को मिटा दूँगी, तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा ...

मेरी साँसें, तेरी ख़ुशबू
मेरे दिल में, तेरी धड़कन
मेरी महफ़िल, तेरी बातें
मेरी आँखें, तेरे दरपण
(बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं) - २
मैं हर ग़म उठा लूँगी ...
मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में

सीने से, लग जा तू, मैं हूँ तेरा, दीवाना
मुझे तुझसे, मिलने से, रोकेगा, क्या ज़माना
(चोड़ूँगा न साथ तेरा) - २
मैं सब कुछ लुटा दूँगा ...

सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक



Movie: Mohra
Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
Music Director: Viju Shah
Lyricist: Anand Bakshi




सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक
रात से लेकर सुबह तक सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो
शहर से लेकर गांव तक धूप से लेकर छांव तक
सिर से लेकर पांव तक दिल की सभी वफ़ाओं तक
मुझे प्यार करो

और पिया कुछ भी कर लो लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले कुछ शादी के बाद
प्यार में अब इतनी शर्तें कौन रखेगा याद
क्या शादी से पहले क्या शादी के बाद
पास से लेकर दूर तक दूर से लेकर पास तक
इन होंठों की प्यास तक धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो ...

ऐसा कैसे हो सकता है पूरा पूरा प्यार
या खुल के इकरार करो तुम या खुल के इन्कार
मेरे गले में डाल के बाहें कर लो बातें
इसके आगे करना पड़ेगा तुमको इन्तज़ार
सागर के इस छोर तक सागर के उस पार तक
नज़रों की दीवार तक प्यार से लेकर प्यार तक
मुझे प्यार करो ...

अब तेरे दिल में हम आ गए तो



Movie: Aarzoo
Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
Music Director: Anu Malik
Lyricist: Anand Bakshi




अब तेरे दिल में हम आ गए तो
तेरे दिल में रहेंगे तो
तुझे अपना कहेंगे झूठा आ
कसम की कसम हम तेरे हैं हम
बात मेरी मान झूठे नहीं हम

दिल है दिल दिल दिल है ये मेरा तो तो तो तो तो
तेरा घर ये नहीं है तो तो तो तो तो
जगह खाली नहीं है झूठी आ
कसम की कसम ...

अगर तू कहे तो तेरे नाम लिख दूं मैं अपने हज़ारों जनम
वहां अपनी धड़कन बिछा दूं जहां तू मेरी जान रखे कदम
तेरी धड़कनें हैं धड़कती हैं धड़कें
दिल इसमें मेरा क्या करे
तेरा दिल है घायल दीवाना है पागल जो मरता है मुझपे मरे
तू ना मिली मर जाऊंगा सनम तो तो तो तो तो
जान जाएगी मेरी तो तो तो तो तो
ज़िंदगी तू है मेरी झूठा आ
कसम की कसम ...

ये हाथों की मेंहदी ये आँखों का काजल दीवाना करे क्यूं हमें
यही आरज़ू है के अब ज़िंदगी भर तुझे देखते ही रहें
ये बिंदिया ये मेंहदी ये काजल ये आँचल तेरे वास्ते तो नहीं
तू दीवाना पागल है थोड़ा अनाड़ी है जा जा रे जा तू कहीं
दिल में तेरी तस्वीर है तो तो तो तो तो
तेरी पूजा करेंगे तो तो तो तो तो
हाँ तुझे देखा करेंगे झूठा आ
कसम की कसम ...

तुझे चाहते थे तुझे चाहते हैं तुझे चाहते ही रहेंगे
दिल जो है तेरा सनम घर है मेरा यहां आते जाते रहेंगे
ये बंधन की डोरी बंधी है तुम्हीं से तुम्हीं से ही बंधी रहेगी
तुम्हीं से शुरू है यहीं खत्म होगी दिल की कहानी मेरी
इक दूजे के दिल में आ गए हम हम हम हम हम
इक जां अब हो गए हम हम हम हम हम
कभी हम ना हों जुदा हूँ ला ला ल
आ परबत उड़ जाएंगे सागर सूख जाएंगे
तुम हमको भूल न पाओगे हम तुमको भूल न पाएंगे
मिट जाना मर जाना इसी का नाम है
आरज़ू

भगवान, भगवान ... भगवान



Movie: Baiju Bawra
Singer(s): Mohammad Rafi
Music Director: Naushad
Lyricist: Shakeel Badayuni



भगवान, भगवान ... भगवान
ओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नाले
सुन दर्द भरे मेरे नाले
आश निराश के दो रंगों से, दुनिया तूने सजाई
नय्या संग तूफ़ान बनाया, मिलन के साथ जुदाई
जा देख लिया हरजाई
ओ ... लुट गई मेरे प्यार की नगरी, अब तो नीर बहा ले
अब तो नीर बहा ले
ओ ... अब तो नीर बहा ले, ओ दुनिया के रखवाले ...

चांद को ढूँढे पागल सूरज, शाम को ढूँढे सवेरा
मैं भी ढूँढूँ उस प्रीतम को, हो ना सका जो मेरा
भगवान भला हो तेरा, ओ ... क़िस्मत फूटी आस न टूटी
पांव में पड़ गए छाले, ओ दुनिया के रखवाले ...

महल उदास और गलियां सूनी, चुप-चुप हैं दीवारें
दिल क्या उजड़ा दुनिया उजड़ी, रूठ गई हैं बहारें
हम जीवन कैसे गुज़ारें, ओ ... मंदिर गिरता फिर बन जाता
दिल को कौन सम्भाले, ओ दुनिया के रखवाले ...

ओ दुनिया के रखवाले
रखवाले
रखवाले
रखवाले ...

इतना मैं चाहूँ तुझे कोई किसी को न चाहे



Movie: Raaz
Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
Music Director: Nadeem, Shravan
Lyricist: Sameer



इतना मैं चाहूँ तुझे कोई किसी को न चाहे
इतना मैं चाहूँ तुझे हो कोई किसी को न चाहे
तू भी मुझ से प्यार करे काश वो दिन भी आए

तेरे बारे में जब सोचूँ आँख मेरी भर आए
इतना मैं चाहूँ ...

तुम को नहीं मालूम मैं तुझ से कितनी मुहोब्बत करता हूँ
याद में तेरी तनहा अकेला मैं तो आहें भरता हूँ
नज़रें उठाऊँ नज़रें झुकाऊँ सामने तू मुस्काए
इतना मैं चाहूँ ...

खुद पे तो मैं पहरे लगा लूँ रोक ना पाऊं यादों को
भूल गया तू मैं ना भूली उन कसमों उन वादों को
दूरी मुझको जीने ना दे तन्हाई तड़पाए
इतना मैं चाहूँ ...

दिल लगाने की सज़ा तो न दोगे तुम


Movie: Ek Rishtaa
Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
Music Director: Nadeem, Shravan
Lyricist: Sameer



दिल लगाने की सज़ा तो न दोगे तुम
मुझको चाहत में दगा तो न दोगे तुम

मैं तेरा हो चुका हूँ तू मेरी हो चुकी है
तू मेरी नज़रों में दीवानी खो चुकी है
हे कर ले मेरा यकीं
दीवाना मैं दीवाना मैं तेरा हूँ दीवाना
दिल लगाने की सज़ा ...

मुझे है तेरी आरज़ू मुझे है तेरी जुस्तजू
मुझे है तुमसे प्यार
यूं करके मुझसे आशिक़ी बदल ना जाना तुम कभी
कसम दो मुझको यार
हे हे हा
यूँ हँसा के फिर रुला तो न दोगे तुम
दिल लगाने की सज़ा ...

हैं दिल में तेरी धड़कनें लबों पे तेरा नाम है
तू मेरी प्यास है
तेरे दामन से छूट के बिखर ना जाऊँ टूट के
तू मेरी आस है
हे हे हा
मेरी दुनिया को मिटा तो न दोगे तुम
दिल लगाने की सज़ा ...

मुहब्बत दिल का सुकून है ऐतबार


Movie: Dil Hai Tumhaara
Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik, Udit Narayan
Music Director: Nadeem, Shravan
Lyricist: Sameer


मुहब्बत दिल का सुकून है ऐतबार
मुहब्बत दिल की तड़प है ये इन्तज़ार
हो देखा है आज हमने सनम आपकी आँखों में प्यार
मुहब्बत दिल का सुकून ...
मुहब्बत करती है दिल को बेकरार

इश्क़ है चाहत का नशा तुझको नहीं पता
जिसने किया वो जाने है कैसा है इसका मज़ा
इसमें मिलन की है बेखुदी इसमें जुदाई भी है
इसमें वफ़ाओं का रंग है बेवफ़ाई भी है
प्यार में जीते मरते हैं हम आशिक़ दीवाने
मुहब्बत दिल की अदा ये है इख्तियार
मुहब्बत दिल की तड़प ...

इसमें हक़ीक़त है छुपी इसमें कहानी भी है ओ
इसके लबों पे हँसी है तो आँखों में पानी भी है
इसमें तो हैं बेचैनियाँ इसमें करार भी है
जीत है जो इस खेल में इसमें तो हार भी है
इसमें जल के मरते हैं उल्फ़त के परवाने
मुहब्बत करती है दिल को बेकरार
मुहब्बत दिल की तड़प ...